पंजाब के बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

0
15

चंडीगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। पंजांब के बठिंडा में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में एक महिला पुलिस कर्मी सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह घने कोहरे के कारण हुआ।

बठिंडा के पुलिस अधीक्षक शहर नरिंदर सिंह ने बताया कि जेब में मिले आधार कार्ड और अन्य आईडी कार्ड से मृतकों की पहचान गुजरात के बनासकांठा निवासी अर्जुन, सतीश, जनक, भारत और अमिता बान के रूप में हुई है। सभी गुजरात से घूमने के लिए शिमला गए थे। वापसी में यह बठिंडा में रुके थे। वह आज सुबह डबवाली की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से जा टकराई।

पुलिस के अनुसार अमिता गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

#PB-Road-Accident-5-Death #PUNJAB #ROAD-ACCIDENT

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें