धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर कर रहे कालनेमि : योगी आदित्यनाथ

0
6

-संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढक़र कुछ भी नहीं

चंडीगढ़, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ कालनेमि धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत स्थित बाबा नागे धाम में सिद्ध बाबा बुद्धनाथ महाराज एवं अन्य सिद्ध योगियों की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि सनातन धर्म बहुत विशाल है। इसे कमजोर करने वाली ताकतों से सचेत रहते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक योगी, संत और संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती, उसका धर्म ही उसकी संपत्ति और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है। अगर काेई राष्ट्र के स्वाभिमान काे चुनाैती देता है ताे हमें खुलकर उसके सामने खड़ा हाेना चाहिए। धर्म केवल वेश या शब्दों में नहीं, बल्कि आचरण में दिखाई देना चाहिए। उन्होने कहा कि धर्म के विरुद्ध आचरण करने वाले तत्व न केवल सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक विरासत पर भी आघात करते हैं। उन्होंने संत परंपरा को राष्ट्र और धर्म की रक्षा का मजबूत आधार बताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

#कालनेमि #योगीआदित्यनाथ #हरियाणा #सोनीपत #बाबा _नागे_ धाम #सिद्ध_ बाबा _बुद्धनाथ_ महाराज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें