दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, एक्यूआई 192 दर्ज

0
4

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में निरंतर हो रहे सुधार के चलते शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 200 के नीचे (192) आ गया। इस सुधार के बाद अब एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज एक्यूआई 192 दर्ज किया गया। गाजियाबाद का 203, नोएडा का 184, ग्रेटर नोएडा का 170, गुरुग्राम का 225 और फरीदाबाद का एक्यूआई 206 रहा, जो खराब श्रेणी में माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्थानों का एक्यूआई शुक्रवार की अपेक्षा आज ‘बेहद खराब’ श्रेणी से घटकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। कुछ जगहों का ‘खराब’ श्रेणी से घटकर ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। ‘खराब’ श्रेणी में शामिल इलाकों में से सीरी फोर्ट का शाम 4 बजे तक एक्यूआई 241, वजीरपुर का 234, आनंद विहार का 232, चांदनी चौक का 230, पंजाबी बाग का 226 रोहिणी का 213 और नरेला का 202 दर्ज किया गया, जबकि मध्यम श्रेणी में दर्ज इलाकों में आईटीओ का 189, आईआईटी, श्री अरबिंदो मार्ग का 178, दिल्ली का 175, नजफगढ़ का 167, अया नगर का एक्यूआई 166 रहा, आईजीआई एयरपोर्ट का 165, लोधी रोड का 158 और पूसा आईएमडी का एक्यूआई 157 रहा।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ होता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें