दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया

Date:

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। देश की विमान सेवा इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) ने कहा कि आज सुबह दिल्ली और हिंडन के साथ-साथ जम्मू हवाई अड्डा में घना कोहरा छाया हुआ है। दृश्यता में उतार-चढ़ाव के कारण उड़ानों के निर्धारित समय( फ्लाइट शेड्यूल) में बदलाव किया गया। जैसे-जैसे मौसम साफ होगा, इसमें सुधार किया जाएगा।

इंडिगो ने एक्स पर जारी यात्रा परामर्श में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि जम्मू में कुछ उड़ानें रद्द भी करनी पड़ सकती हैं। इंडिगो ने कहा कि यात्री http://bit.ly/3ZWAQXd के जरिए अपनी उड़ान की स्थिति देख लें। अगर उड़ान का समय प्रभावित है तो अपनी सुविधा अनुसार दोबारा नई बुकिंग करा सकते हैं या https://goindigo.in/plan-b.html पर टिकट के पैसे वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। टर्मिनल पर किसी भी तरह की मदद के लिए टीमें सहायता के लिए मौजूद हैं।

नव वर्ष की शुरुआत में बारिश की संभावना, राजस्थान में सर्दी का सितम जारी

जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में नव वर्ष की शुरुआत बारिश और कड़ाके की सर्दी के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। मौसम विभाग ने एक जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

माैसम केन्द्र जयपुर की रिपाेर्ट के अनुसार जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को दिन में हल्के बादल छाए रहे। वहीं जयपुर, दौसा, उदयपुर, करौली सहित 6 शहरों में रविवार को सीजन का सबसे कम तापमान मापा गया। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार और मंगलवार को भी मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 31 दिसंबर और एक जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ की संभावना भी है।

31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में बादल छाने के आसार हैं, जबकि एक जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में मौसम बदला रह सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर (सीकर) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। करौली में तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

पाली में 3.6, सीकर 3.5, दौसा 3.9, अलवर 5, चूरू 5.4, अजमेर 6.8, जयपुर 8.5 और जोधपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। हनुमानगढ़, फतेहपुर और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड के कारण ओस की बूंदें जम गईं। इन क्षेत्रों में पाला पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर और चूरू सहित कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन सर्द हवाओं का असर तेज बना रहा। इसके चलते अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।

बिहार में शीतलहर का सितम जारी, एक जनवरी तक ठंड से राहत नहीं

पटना, 29 दिसंबर (हि.स.)।

बिहार में शीत लहर का सितम जारी है। पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। सुबह से लेकर शाम तक कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार एक जनवरी तक ठंड से कोई राहत की उम्मीद नहीं है।

सोमवार को पटना सहित पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा में कोल्ड डे जैसे हालात बने रहने की संभावना है। बर्फीली हवा के कारण दिन और रात कनकनी का असर बना रहेगा।

राज्य में सबसे ठंडा राजगीर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी में सुबह के समय सौ मीटर की दृश्यता एवं 50 मीटर के साथ गयाजी में सबसे कम दृश्यता दर्ज हुई। राज्य का न्यूनतम तापमान 6.8-13.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। राज्य के छपरा, फारबिसगंज, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुआ।

राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस एवं 18.7 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी सहित सासाराम, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, सबौर, समस्तीपुर, जिरादेई, छपरा, किशनगंज आदि जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

रविवार को प्रमुख शहरों का तापमान

पटना का अधिकतम तापमान 16.0सेंटीग्रेडऔर न्यूनतम 10.9 सेंटीग्रेड दर्ज किया गया । इसी तरह मुजफ्फरपुर अधिकतम तापमान 13.2 सेंटीग्रेड और न्यूनतम 12.1 सेंटीग्रेड, भागलपुर का अधिकतम तापमान 17.2 सेंटीग्रेड और न्यूनतम 10.2 सेंटीग्रेड और गया जी का अधिकतम तापमान 17.0 सेंटीग्रेड और न्यूनतन 7.4 सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

मुठभेड़ में मारे गये 17 नक्सलियों का हुआ पोस्टमार्टम

भारी मात्रा में हथियार बरामद पश्चिमी सिंहभूम, 24 जनवरी...

अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट : रुक्मणी एकेडमी मुरादाबाद ने जीती ट्रॉफी

मुरादाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद की रुक्मणी एकेडमी की...

मड़िहान में मेगा पावर प्लांट का भूमि पूजन 25 को, मीरजापुर पहुंचेंगे उद्योगपति गौतम अडानी

मीरजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र...

उदीषा : चौपाला साहित्योत्सव पीतलनगरी की चमक को और अधिक बढ़ाएगा : धर्मपाल सिंह

मुरादाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित...
hi_INहिन्दी