दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के मौजूदा कामकाज के तरीके पर उठाए सवाल

Date:

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्टी की मौजूदा कार्यप्रणाली विशेषकर केंद्रीयकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि संगठन को अब ज्यादा व्यावहारिक एवं विकेंद्रित कामकाज की जरूरत है।उधर दिग्विजय के ट्वीट पर भाजपा की चुटकी, कहा-राहुल गांधी की राजनीतिक समझ पर उठायी है उंगली

दिग्विजय ने यह मुद्दा कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को यहां हुई बैठक में उठाया। सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान दिग्विजय ने यह भी कहा कि किसी भी विषय पर राहुल गांधी को मनाना आसान नहीं है। हालांकि दिग्विजय के इस बयान पर राहुल गांधी ने हिन्दुस्थान समाचार के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि यह उनका (दिग्विजय सिंह) मत है।

इससे पहले 19 दिसंबर को दिग्विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा था कि सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर राहुल अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस संगठन में भी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने इसे चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं में सुधार की तरह जरूरी बताते हुए कहा था कि केवल संगठन सृजन अभियान से काम नहीं चलेगा। आज की सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद उन्होंने इसी पोस्ट को पिन कर दिया।

वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस को विकेंद्रीकृत कार्यप्रणाली अपनाने की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि मुझे पता है आप करेंगे, क्योंकि आप कर सकते हैं। केवल एक समस्या है कि आपको मनाना आसान नहीं है। पोस्ट के अंत में उन्होंने जय सिया राम भी लिखा।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने स्पष्ट किया कि उन्होंने संगठन की कार्यप्रणाली की बात की है, आरएसएस या उसकी विचारधारा की नहीं। दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं आरएसएस और केंद्र सरकार की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा। संगठन को मजबूत करने की बात करना कोई अपराध नहीं है। क्या चुनाव सुधार की बात करना गुनाह है?—

दिग्विजय के ट्वीट पर भाजपा की चुटकी, कहा-राहुल गांधी की राजनीतिक समझ पर उठायी है उंगली

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर को लेकर बयान पर चुटकी ली है और कहा है कि इस ट्वीट से दिग्विजय सिंह ने अपने नेता राहुल गांधी की राजनीतिक समझ पर उंगली उठायी है क्योंकि शायद उनको अहसास गया है कि राहुल गांधी कांग्रेस को ऊपर की बजाय नीचे ले जा रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस कार्य समिति में सदस्य दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि इस ट्वीट में भाजपा की बड़ी प्रसिद्ध तस्वीर है, जिसमें आडवाणी जी ऊपर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उस समय युवा कार्यकर्ता रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीचे बैठे हुए हैं। यह भाजपा की कार्यशैली का एक प्रतीक है कि धरातल से जुड़ा हुआ व्यक्ति किस प्रकार अपनी प्रतिभा, क्षमता और संगठन के सहयोग से शीर्ष स्तर तक पहुंचकर भारत के सबसे लोकप्रिय तथा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेतृत्व के रूप में उभरने में सफल होता है।

त्रिवेदी ने कहा कि कहीं न कहीं दिग्विजय सिंह अब बहुत वरिष्ठ हो चुके हैं, राजनीति को लंबे समय से देख रहे हैं तो संभव है कि उन्हें इस बात का एहसास हुआ हो, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी गुदड़ी के लाल हैं और कांग्रेस का नेतृत्व ‘जवाहर के लाल ‘से तुलना योग्य नहीं है।

कांग्रेस का नेतृत्व ‘जवाहर के लाल’ हैं। तो, वह अस्त व्यस्त हैं, इसलिए अपनी पार्टी को ऊपर से नीचे लेकर आए हैं।

त्रिवेदी ने कहा, ” प्रधानमंत्री मोदी ‘गुदड़ी के लाल हैं। वे नीचे से ऊपर उठे हैं, तो पार्टी को भी नीचे से ऊपर ले जा रहे हैं। अब राहुल गांधी नीचे की ओर जा चुके हैं, इसलिए अपनी पार्टी को भी नीचे की ओर ले आए हैं।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की समझ के विषय में सवाल केवल दिग्विजय सिंह ने नहीं उठाया है, अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने अपनी पुस्तक ‘द प्रॉमिस्ड लैंड’ के अध्याय 24 में लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की छटपटाहट में बहुत कुछ भावभंगिमा तो दिखा रहे हैं, पर उनमें वास्तविक ज्ञान और गंभीरता का अभाव है। सत्ता के बगैर कांग्रेस छटपटा रही है और 2024 के बाद तो वह छटपटाहट, तड़फड़ाहट में बदल गई है।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

ग्रीनलैंड विवाद के बीच यूरोपीय संसद ने रोका ईयू-यूएस ट्रेड डील पर वोट

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी...

ग्वालियर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिग्विजय सिंह को बताया धोखेबाज

ग्वालियर , 21 जनवरी (हि.स.)।जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ग्वालियर में...

महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने अजय राय के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

—प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई...
hi_INहिन्दी