जगतपुरा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में फिर चूक, काफिले में घुसा युवक

Date:

जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीतापुरा जा रहे थे। इसी दौरान जब मुख्यमंत्री का काफिला जगतपुरा स्थित 7 नंबर बस स्टैंड के पास से गुजर रहा था। तभी एक युवक अचानक काफिले में घुस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफिले में सबसे आगे चल रही एस्कॉर्ट टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और सड़क पार करता हुआ आगे बढ़ गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को रोक लिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले 11 दिसंबर 2024 को भी जगतपुरा रोड पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। उस दिन दोपहर करीब तीन बजे अक्षयपात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री के काफिले के चलते ट्रैफिक रोका गया था। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही एक टैक्सी ने काफिले में घुसने की कोशिश की।

मौके पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी मुख्यमंत्री के काफिले की दो अन्य गाड़ियों से भी टकरा गई। हादसे में एसीपी अमीर हसन सहित पुलिसकर्मी बलवान सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की उसी दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं टैक्सी चालक पवन और उसका साथी भी हादसे में घायल हुए थे, जिनमें से चालक पवन ने करीब 20 दिन बाद दम तोड़ दिया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज

'बैटल ऑफ गलवान' के मेकर्स ने टीज़र के बाद...

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का मथुरा-वृन्दावन दौरा

मथुरा, 24 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय...

मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार ध्वस्त

मसूरी, 24 जनवरी (हि.स.)। मसूरी के बाबा वाला हिसार...
hi_INहिन्दी