छत्तीसगढ़ के जंगलों से नक्सलियों का हथियार डम्प बरामद

0
13

– आत्मसमर्पित महिला नक्सली की सूचना पर पुलिस ने बरामद किए हथियार

– विशेष नक्‍सल सर्च अभियान में एके-47, 12 बोर हथियार, भरमार बंदूक जब्त

धमतरी/गर‍ियाबंद, 20 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी एवं गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। विशेष नक्सल सर्च अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार को धमतरी और गर‍ियाबंद में नक्सलियों के छिपाकर रखे गए हथियारों का एक बड़ा डम्प बरामद किया है। यह सफलता जनवरी 2026 में आत्मसमर्पण करने वाली पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी की निशानदेही पर मिली है। शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने माओवादी हिंसक विचारधारा को त्यागते हुए मुख्यधारा में वापसी की और अभियान में महत्वपूर्ण कड़ी बनी।

जानकारी के अनुसार डीआरजी धमतरी द्वारा दौड़पंडरीपानी के घने जंगल क्षेत्र में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर छिपाए गए हथियारों का डम्प बरामद किया गया। हथियारों को पत्तियों और प्राकृतिक सामग्री से ढककर इस तरह छिपाया गया था, जिससे वे सुरक्षा बलों की नजर से बच सकें। इसी तरह गरियाबंद में सर्चिंग के दौरान टेकरी के ऊपर चट्टान के किनारे नक्सलियों के एक नग एके 47 एवं 01 नग 12 बोर हथियार बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई नक्सलियों की गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, यह स्पष्ट संकेत है कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक और प्रभावी परिणाम दे रही है। धमतरी पुलिस ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेने, शांति एवं विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है। नक्सल उन्मूलन के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहने की बात कही गई है।

बरामद हथियारों का विवरण: एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमेटिक राइफल 1 नग (सिलिंग सहित), एसएलआर की खाली मैग्जीन 2 नग, 12 बोर बंदूक 1 नग (सिलिंग सहित), भरमार बंदूक 1 नग (सिलिंग सहित), 1 नग एके -47 एवं 1 नग 12 बोर हथियार बरामद क‍िया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें