‘गांधी टॉक्स’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे विजय सेतुपति

0
48

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी इस अनोखी फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विजय सेतुपति के साथ फिल्म में अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स और विजय सेतुपति ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे फैंस और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

ट्रेलर शेयर करते हुए विजय सेतुपति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हर कहानी को शब्दों की जरूरत नहीं होती। कुछ कहानियां महसूस करने के लिए होती हैं। इस बार बड़े पर्दे पर फिल्म बोलेगी नहीं, बल्कि आपको साफ-साफ सुनाई देगी। ‘गांधी टॉक्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, 30 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में।” यह कैप्शन ही फिल्म की थीम और मूक प्रस्तुति की ओर इशारा करता है।

ट्रेलर से साफ होता है कि कहानी मुख्य रूप से विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। विजय सेतुपति एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति हैं, जो अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल करते हैं, जबकि अरविंद स्वामी एक अमीर और प्रभावशाली बिजनेसमैन के रूप में दिखते हैं। वहीं अदिति राव हैदरी विजय सेतुपति की पड़ोसी के किरदार में नजर आती हैं और दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम पनपता है। ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि दोनों मुख्य किरदार अपनी-अपनी जिंदगी में गंभीर समस्याओं से जूझते हैं, जिसका असर उनके व्यवहार पर पड़ता है। एक ओर अरविंद स्वामी का किरदार बंदूक उठाता नजर आता है, तो दूसरी ओर विजय सेतुपति के हाथ में एक कागज होता है, जिस पर लिखा है, “मुझे बचाओ”।

‘गांधी टॉक्स’ एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जो नोटों पर गांधी जी की फोटो और उनके आदर्शों के बीच के अंतर को दर्शाती है। यह फिल्म पैसों के लिए संघर्ष कर रहे एक युवक और एक चोर के बीच टकराव की कहानी को अलग अंदाज में पेश करती है। फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

#गांधीटॉक्स’ट्रेलररिलीज #विजयसेतुपतिदमदारअंदाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें