कोडीन युक्त कफ सीरप मामले में बुलडोजर एक्शन की तैयारी रहे−सीएम योगी

Date:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया बयान कहा कि कोडीन युक्त कफ सीरप मामले में बुलडोजर एक्शन की तैयारी रहे।कोडीन कफ सिरप से उत्तरप्रदेश में कोई मौत नही हुई ।

पहली बात-..यूपी में कोडीन युक्त कफ सीरप मामले में कोई मौत नही हुई। दूसरा-इस मामले में NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई होगी,यह उत्तरप्रदेश सरकार ने मामले को कोर्ट में जीता है। तीसरा-उत्तरप्रदेश में इसका जो होलसेलर या जो बड़े होलसेलर हैं,उसको सबसे पहले एसटीएफ ने पकड़ा था,उसको 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था। जो फोटो रिलीज हो रही हैं,देश मे दो नमूने हैं,एक दिल्ली में दूसरे लखनऊ में बैठते हैं,देश मे जब कोई चर्चा होती है तो वह देश छोड़कर भाग जाते हैं,मुझे लगता है,यही आपके बबुआ के साथ भी हो रहा होगा,वह भी देश से इंग्लैंड के सैर सपाटे पर चले जाएंगे, आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।…

कोडीन कफ सिरप का मुद्दा जो उठाया गया,मुद्दा था नकली दवाओं बीके सेवन से होनी वाली मौतों का..इसके बारे में हमने पहले भी बताया कि नकली दवाओं से होनी वाली मौत की कोई बात नही आई है।

उन्होने कहा कि यूपी में में कोडीन कफ सिरप के केवल स्टाकिस्ट हैं,होलसेलर हैं,इसका यहां प्रोडक्शन नही होता।यह मध्यप्रदेश में हिमाचल व अन्य राज्यों में प्रोडक्शन होता है,मौत के प्रकरण अन्य राज्यों में हुए,जो मौत के प्रकरण हुए वो तमिलनाडु में बने हुए सिरप से हुए..।

यह पूरा प्रकरण एडिटेशन का नही,यह इल्लीगल डायवर्जन का है,इस डायवर्जन के कारण इन होलसेलर्स ने इसको उन देशों व उन राज्यों में पहुंचाया ,जहां मद्यनिषेध है,लेकिन वहां नशे के आदी लोगो को इसको लेने की आदत है,वहां उसका दुरुपयोग हुआ,जबकि बिना चिकित्सकीय परामर्श के इसका सेवन नही हो सकता,खासकर बच्चो के लिए…

मूुख्यमंत्री ने कहा कि किसने कफ सिरप नही लिया,खाँसी होती है तो हर व्यक्ति लेता है,लेकिन चिकित्सकीय परामर्श से..।

चूकिं पढ़ाई लिखाई से आपका कोई वास्ता है नही,इसलिए आप चिल्लाते रहते हैं..

सरकार ने जो कार्रवाई की इसमे 79 अभियोग दर्ज किए,225 अभियुक्त नामजद,78 अभियुक्त अबतक गिरफ्तार,134 फर्म पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।
इसमे जितनी गहराई में जाएंगे घूम फिर कर वही मामला आता है,की कही न कही कोई न कोई समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता या व्यक्ति चपेट में आता है,जो इल्लीगल ट्रांजेक्शन भी जो हुआ वो भी आपके एक लोहिया वाहिनी नेता के अकाउंट के माध्यम से हुआ,एसटीएफ इसमे जांच कर रही है,उत्तरप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में इस मामले को एनडीपीएस एक्ट तहत चलाने को लेकर मामला जीता है..

समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी रहेगा,उस समय फिर चिल्लाना मत.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

किश्तवाड़ में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

किश्तवाड़ , 19 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने सोमवार को...

नौसेना प्रमुख ने किया गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा

एनसीसी कैडेट्स से की मुलाकात - ऑपरेशन सिंदूर के...

परीक्षा में बैठने का अधिकार जीवन के अधिकार के समान : हाईकोर्ट

--पोर्टल की गड़बड़ी के कारण वंचित छात्रा के लिए...

सरकार की पहल से युवाओं को विदेश में भी मिल रहा रोजगार

अंतरराष्ट्रीय रोजगार के जरिए आय बढ़ाना और कौशल निखारना...
hi_INहिन्दी