उत्तर प्रदेश दिवस पर सांसद अनुराग शर्मा को राज्य प्रतिनिधि की जिम्मेदारी

0
4

-हैदराबाद में होंगे यूपी सरकार के प्रतिनिधि, बुंदेलखंड के लिए गौरव का क्षण

झांसी, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को देश के 20 राज्यों में आयोजित होने वाले भव्य समारोहों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रियों, सांसदों एवं विधान परिषद सदस्यों को राज्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। इस सूची में लोकसभा व राज्यसभा के लगभग 12 सांसदों को शामिल किया गया है।

इसी क्रम में झांसी–ललितपुर से लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा को विशेष महत्व देते हुए राज्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। सांसद अनुराग शर्मा को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां वे उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों और विकास यात्रा को प्रस्तुत करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 2017 में प्रारंभ हुई थी। तब से अब तक न केवल देश के विभिन्न राज्यों में बल्कि कई देशों में भी उत्तर प्रदेश दिवस का सफल आयोजन किया जा चुका है। इन आयोजनों के माध्यम से राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, औद्योगिक विकास, रिकॉर्ड निवेश, आर्थिक प्रगति तथा 2017 के बाद स्थापित मजबूत कानून-व्यवस्था और सुशासन मॉडल को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के एक मॉडल राज्य के रूप में उभरने की यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य इन कार्यक्रमों का मुख्य आधार है। सांसद अनुराग शर्मा को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जाना झांसी–ललितपुर ही नहीं, पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उनकी यह भूमिका राष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश की सकारात्मक और प्रगतिशील छवि को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

#उत्तर-प्रदेश-दिवस #सांसद अनुराग -शर्मा #Madhya-pradesh

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें