हरिद्वार : हर की पैड़ी पर लगे गैर हिंदुओं के प्रवेश निषेध के पोस्टर

धर्म

0
17

हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)। हर की पैड़ी क्षेत्र में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं। लगातार उठ रही मांग के बीच श्री गंगा सभा ने ये कदम उठाया है। पोस्टर में लिखा है कि अहिंदुओं का प्रवेश निषेध है। पोस्टरों में लिखा गया है कि यह क्षेत्र 1916 के म्युनिसिपल एक्ट, हरिद्वार के अंतर्गत आता है और यहां अहिंदुओं का प्रवेश वर्जित है।

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में हर की पैड़ी सनातन धर्म और आस्था का प्रमुख केंद्र है। रोजाना यहां हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। श्री गंगा सभा संस्था हर की पैड़ी क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखने का कार्य करती है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा संस्था की नींव रखी गई थी। श्री गंगा सभा के वर्तमान अध्यक्ष नितिन गौतम ने हर की पैड़ी क्षेत्र में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। उनकी इस मांग का साधु-संतों और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगाें ने भी समर्थन किया। उनका कहना है कि धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने वर्ष 1916 में बनाए गए म्युनिसिपल बायलॉज का हवाला देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रावधान मौजूद हैं, जिन्हें सख्ती से लागू कराया जाना आवश्यक है। हर की पैड़ी क्षेत्र में बायलॉज का उल्लंघन भी देखने को मिला। इसी को देखते हुए प्रशासन से कई बार मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर अब हमारे द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय और ब्रिटिश सरकार के बीच हरिद्वार की धार्मिक पवित्रता और मर्यादा को बनाए रखने के लिए हरिद्वार म्युनिसिपल बायलॉज नाम से एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था। इस म्युनिसिपल बायलॉज के अनुसार हरिद्वार में हर की पैड़ी जैसे प्रमुख घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था। इसके साथ ही उनके स्थायी निवास पर रोक लगाई गई थी। ताकि हिंदुओं की ये तीर्थ नगरी सनातन परंपरा के अनुसार सुरक्षित रहे। तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा का उल्लंघन न हो और कोई भी असामाजिक तत्व फिर से यहां गैर हिन्दुओं की पोशाक पहनकर प्रवेश न कर सके। इसलिए पोस्टर लगाना आवश्यक है।

गाैरतबल है कि बीते मंगलवार को दो युवक अरबी शेखों की पोशाक पहनकर हर की पैड़ी पर टहलते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर युवकों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था। श्री गंगा सभी के पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों ने इसे गंगा और तीर्थ क्षेत्र की मर्यादाओं का उल्लंघन बताते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर न सिर्फ माफी मंगवाई, बल्कि उनका पुलिस एक्ट में चालान भी किया। पकड़े गए युवक हिन्दू धर्म के थे। ये लोग सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए शेखों की पोशाक पहनकर हरकी पैड़ी क्षेत्र पहुंच गए थे।

श्री गंगा सभा के तीर्थ पुरोहितों के साथ ही साधु संत भी हर की पैड़ी क्षेत्र में बायलॉज का हवाला देकर गैर हिन्दुओं के प्रवेश और व्यापार करने पर रोक लगाने की मांग करते चले आ रहे हैं। बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद श्री गंगा सभा द्वारा पोस्टर लगा दिए गए हैं।

#haridwar #haridwar-har-ki-peadi #hindu

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें