हरिद्वार-मुरादाबाद शटल ट्रेन की मांग

0
23

हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने बुधवार काे डीआरएम मुरादाबाद को ज्ञापन देकर हरिद्वार से मुरादाबाद और सहारनपुर के लिए सवेरे की शटल ट्रेन संचालित करने की मांग की है। संगठन ने कहा कि वर्तमान में इस रूट पर कोई ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को बस से यात्रा करनी करनी पड़ती है।

आज ज्वालापुर रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम मुरादाबाद को ज्ञापन प्रेषित की गई । संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले वर्ष केंद्रीय रेल मंत्री से भी इस रूट पर शटल ट्रेन चलाने का आग्रह किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रेलवे को राजस्व लाभ भी होगा।

प्रतिनिधि मंडल में चौधरी चरण सिंह, महेशचन्द्र त्यागी, विद्यासागर, भोपाल सिंह, गुलाब राय, ताराचंद, रामसागर, बाबूलाल, शिवचरण, शिवबचन, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस और अशोक पाल सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। संगठन ने डीआरएम से जल्द सेवा शुरू करने की अपील की है, ताकि इस रूट पर सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके।

#हरिद्वार #मुरादाबाद #शटल _ट्रेन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें