साई पल्लवी और जुनैद खान की नई फिल्म का ऐलान

मनोरंंजन

0
12

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी नई फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसके साथ साउथ की चर्चित अभिनेत्री साई पल्लवी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी जुनैद खान के साथ बनी है, जो इससे पहले ‘महाराज’ और ‘लवयापा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए इसके नाम और रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। लंबे समय से ‘मेरे रहो’ टाइटल की चर्चा के बाद अब साफ हो गया है कि फिल्म का नाम ‘एक दिन’ रखा गया है।

पोस्टर में दिखी रोमांटिक झलक

‘एक दिन’ के पहले पोस्टर में जुनैद खान और साई पल्लवी बर्फबारी के बीच आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं। दोनों को कॉलेज के दिनों के प्रेमी जोड़े के रूप में दिखाया गया है, जो फिल्म के रोमांटिक मिजाज की झलक देता है। पोस्टर के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा गया है, “ज़िंदगी की उथल-पुथल में प्यार आपको ढूंढ ही लेता है… एक दिन।” साथ ही यह भी बताया गया है कि फिल्म का टीजर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

1 मई 2026 को रिलीज होगी फिल्म

इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं। ‘एक दिन’ को 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। साई पल्लवी की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होने के चलते दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह है, वहीं जुनैद खान के साथ उनकी नई जोड़ी भी फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है।#Sai-Pallavi-and-Junaid-Khans-new-film-announced

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें