विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की आधारशिला रखी

Date:

निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने मंच पर आए मौलवियों के साथ एक औपचारिक रिबन काटा, इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए गए। यहाँ सुबह से ही हजारों लोग जमा थे। आधारशिला रखने का समारोह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेजिनगर और आसपास के बेलडांगा इलाके में पुलिस, आरएएफ और केंद्रीय बलों की बड़ी टुकड़ियाँ तैनात की गईं।

कबीर, जिन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था, जिसे पार्टी ने सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त बताया था, ने इस महीने की शुरुआत में आधारशिला समारोह की घोषणा की थी। इसकी राजनीतिक आलोचना हुई और राज्य प्रशासन को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। आधारशिला समारोह के लिए कबीर ने छह दिसंबर का दिन चुना, जो अयोध्या की बाबरी मस्जिद के विध्वंस की वर्षगांठ है। 

मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद शैली’ की मस्जिद की नींव रखने की विधायक हुमायूँ कबीर की योजना ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान मचा दिया। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस, जिसने विधायक को निलंबित कर दिया है, पर लोगों का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को निराधार बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक लाभ के लिए मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने के लिए विधायक का इस्तेमाल कर रही हैं और बेलडांगा से आई खबरों ने “गंभीर चिंता” पैदा कर दी है।

उन्होंने दावा किया कि कबीर के समर्थकों को बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंटें ले जाते देखा गया था और विधायक ने दावा किया था कि उन्हें पुलिस का समर्थन प्राप्त है। बेलडांगा को राज्य के सबसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में से एक बताते हुए, मालवीय ने चेतावनी दी कि कोई भी अशांति राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को बाधित कर सकती है – जो उत्तर बंगाल को दक्षिण बंगाल से जोड़ने वाली जीवनरेखा है – जिसके “कानून-व्यवस्था और यहाँ तक कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर परिणाम” होंगे।

उन्होंने कहा कि यह तथाकथित मस्जिद परियोजना कोई धार्मिक प्रयास नहीं, बल्कि एक राजनीतिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य भावनाओं को भड़काना और वोट बैंक को मज़बूत करना है। समुदाय की सेवा करने के बजाय, यह पश्चिम बंगाल की स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ममता बनर्जी किसी भी हद तक नहीं रुकेंगी, चाहे इसका मतलब पश्चिम बंगाल को उथल-पुथल की ओर ही क्यों न धकेलना पड़े।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

प्रधानमंत्री ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ....

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने  नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी स्मृति में तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया, जो सरदार पटेल एकता मार्च के समापन के साथ भी संयोगित थाकार्यक्रम का संचालन माननीय अध्यक्ष, एनसीएससी की अध्यक्षता में हुआ तथा आयोग के माननीय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की। कार्यक्रम में प्रख्यात इतिहासकार एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संग्रहालय के सदस्य, प्रो. रिज़वान क़ादरी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन दिया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर और सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदानों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे दोनों महान नेताओं ने भारत में सामाजिक न्याय की स्थापना, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने और संवैधानिक शासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अस्पृश्यता उन्मूलन, सामाजिक सुधार, शिक्षा के प्रसार तथा वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के प्रति दोनों नेताओं की प्रतिबद्धता पर बल दिया। इससे पूर्व, श्री गुड़े श्रीनिवास, सचिव, एनसीएससी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर एवं सरदार पटेल द्वारा अनुसूचित जातियों, महिलाओं, श्रमिकों एवं सामाजिक रूप से वंचित समूहों के उत्थान हेतु किए गए आजीवन प्रयासों का स्मरण कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार डॉ. आंबेडकर ने भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया और संविधान में कमजोर वर्गों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रावधान सुनिश्चित किए। साथ ही, उन्होंने सरदार पटेल द्वारा 562 रियासतों के एकीकरण के माध्यम से “अखंड भारत” की नींव को मजबूत करने की भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोग के  सदस्य,  लव कुश कुमार एवं  वड्ढेपल्ली रामचंदर ने भी सभा को संबोधित किया और दोनों राष्ट्रीय नेताओं के समतामूलक समाज निर्माण में दिए गए योगदानों को रेखांकित किया। अध्यक्ष,  किशोर मकवाना, एनसीएससी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच हुए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक संवादों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सामाजिक अशांति के समय सरदार पटेल ने अस्पृश्यों के अधिकारों की जिस दृढ़ता से रक्षा की, उसकी स्वयं डॉ. आंबेडकर ने प्रशंसा की थी। अध्यक्ष ने यह भी रेखांकित किया कि राष्ट्र सदैव किसी भी व्यक्ति या संगठन से ऊपर होता है और राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि माना जाना चाहिए। अपने समापन संबोधन में  केंद्रीय मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इस संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु आयोग की सराहना की तथा दोनों महान राष्ट्र-निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने पंचकूला में उत्सव, संचार और करियर पर आधारित आईआईएसएफ विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया

पंचकूला, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र...

सिंधिया ने दुनिया भर में मशहूर नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल में हिस्सा लिया

केंद्रीय संचार और डीओएनईआर मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने...
hi_INहिन्दी