वाराणसी में फूल मंडी को नगर निगम ने किया सील

0
10

वाराणसी, 19 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में मलदहिया स्थित फूल मंडी को नगर निगम के अधिकारियों ने बलपूर्वक सील कर दिया।नगर निगम की कार्रवाई के समय स्थानीय थाना से पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही। इस दौरान फूल मंडी के व्यापारी विशाल दुबे ने नगर निगम की कार्रवाई पर दुःख जाहिर किया और इससे विरुद्ध न्यायालय जाने की बात कही।

फूल मंडी के व्यापारियों ने पीला कार्ड बने होने की बात करते हुए कहा कि वर्ष 1988 से आज तक नगर निगम का पीला कार्ड धारक दुकानदारों को एक झटके से हटा दिया गया है। नगर निगम ने जमीन अपनी बताते हुए सीलिंग की कार्रवाई की है। उनकी दुकान 40 वर्षों से संचालित होती आई है।

#वाराणसी #फूल_मंडी_को_नगर_ निगम_ ने_किया_ सील

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें