मोहनलाल की नई मेगा फिल्म का ऐलान

0
69

मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल एक बार फिर बड़े पर्दे पर भव्य अंदाज़ में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो गई है, जिसका फिलहाल वर्किंग टाइटल ‘L367’ रखा गया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्देशन विष्णु मोहन करेंगे, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘मेप्पडियन’ से आलोचकों और दर्शकों दोनों की सराहना हासिल की थी, साथ ही नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

बड़े बजट और बड़े विज़न की फिल्म

सूत्रों के मुताबिक, ‘L367’ को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा और इसे श्री गोकुलम मूवीज़ की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म का निर्माण बैजू गोपालन और वी.सी. प्रवीन मिलकर कर रहे हैं, जबकि कृष्णमूर्ति इस प्रोजेक्ट से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं।

मेकर्स का लक्ष्य इस फिल्म को सिर्फ क्षेत्रीय स्तर तक सीमित न रखकर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का सिनेमाई अनुभव बनाना है। बताया जा रहा है कि फिल्म में भारतीय सितारों के साथ-साथ विदेशी और बॉलीवुड के शीर्ष तकनीकी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे इसका विज़ुअल और तकनीकी स्तर वैश्विक सिनेमा के बराबर हो सके।

जल्द शुरू होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, बाकी स्टारकास्ट और तकनीकी टीम को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और बड़ी जानकारियां सामने आने की संभावना है। गौरतलब है कि श्री गोकुलम मूवीज़ इस समय मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े स्तर पर सक्रिय है। बैनर के तहत पहले से कई चर्चित प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं, जिनमें सुरेश गोपी की ‘ओट्टाकोंबन’, जयाराम और कालिदास जयाराम की ‘आशाकल आयिरम’, जयसूर्या की ‘कथनार’, निविन पॉली की एक फिल्म और एस.जे. सूर्या की ‘किलर’ शामिल हैं।

‘L367’ की घोषणा के साथ ही यह साफ हो गया है कि यह बैनर न सिर्फ बड़े सितारों के साथ काम कर रहा है, बल्कि मलयालम सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ा रहा है।

#मलयालम _सिनेमा _के _दिग्गज _अभिनेता _मोहनलाल _ नई_ मेगा +फिल्म _का+ ऐलान #वर्किंग_ टाइटल _’L367′ #निर्देशन_ विष्णु_ मोहन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें