मुरादाबाद में ग्रामीण रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों का 20 प्रति. किराया घटा

0
49

मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। शहर से ग्रामीण रूटों पर चलने वाली मुरादाबाद रोडवेज बसों का 20 प्रतिशत किराया कम कर दिया गया है। क्योंकि इन रूटों पर लोड फैक्टर नहीं आ रहे हैं। बसों का संचालन सुबह आठ बजे शुरू कर दिया जाता है।

मुरादाबाद रोडवेज के आरएम अनुराग यादव ने शुक्रवार काे बताया कि ग्रामीण रूट पर बसों की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मुरादाबाद से मसवासी, रतुपुरा और बाजपुर के लिए बसों का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। बसें सुबह आठ बजे से चलनी शुरू हो जाती है। लोड फैक्टर और यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का किराया 20 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें