महाराणा प्रताप पर बयान को लेकर राज्यपाल कटारिया ने मांगी माफी

Date:

उदयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए अपने कथित विवादित बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके भाषण में प्रयुक्त ‘प्रताप को जिंदा करने’ जैसे शब्द यदि किसी को बुरे लगे हों या भावनाएं आहत हुई हों, तो वे इसके लिए क्षमा चाहते हैं। कटारिया ने स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई आशय नहीं था और उनके शब्दों की गलत व्याख्या की गई।

यह विवाद 22 दिसंबर को गोगुंदा की धूली घाटी में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके भाषण के बाद सामने आया। भाषण में कटारिया ने कहा था कि महाराणा प्रताप का नाम कांग्रेस शासनकाल में अपेक्षित रूप से सामने नहीं आया, जबकि जनता पार्टी के समय उनके जीवन और ऐतिहासिक स्थलों को नई पहचान और ऊंचाई मिली। इस बयान पर कई सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई, वहीं क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी देने का मामला भी सामने आया।

राज्यपाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनका उद्देश्य महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और गौरवगाथा को घर-घर और गांव-गांव तक पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत से आग्रह कर मेवाड़ कॉम्पलेक्स योजना स्वीकृत करवाई, जिससे कुंभलगढ़, गोगुंदा, चावंड और हल्दीघाटी जैसे ऐतिहासिक स्थलों का विकास संभव हुआ। कटारिया ने कहा कि महाराणा प्रताप के प्रति उनका सम्मान पूर्ण और अटूट है तथा जनता से अपील की कि पूरे भाषण को संदर्भ सहित सुना जाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

मुठभेड़: महिला दरोगा से चेन छीनने वाला एक लुटेरा घायल,दूसरा फरार

कानपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में...

गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत, अब निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क जांच

अमेठी, 25 जनवरी (हि.स.)। अमेठी जिले की गर्भवती महिलाओं...

बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

चिरांग (असम) 25 जनवरी (हि.स.)। चिरांग जिले के भारत-भूटान...

गणतंत्र के 77 वर्ष: उपलब्धियाँ, चुनौतियाँ और भविष्य का संकल्प

- डॉ. सत्यवान सौरभ भारत का गणतंत्र आज 77 वर्ष...
hi_INहिन्दी