भोपाल के ग्लोबल स्किल पार्क का साउथ कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने किया भ्रमण

0
19

– भारत और साउथ कोरिया के बीच तकनीकी-अकादमिक सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

– आईएफएस अधिकारियों और विद्यार्थियों ने भी किया भ्रमण

भोपाल, 21 जनवरी (हि.स.) । साउथ कोरिया के प्रतिनिधिमंडल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क का भ्रमण किया। दल ने कौशल विकास, उद्योग से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम को करीब से देखा और समझा।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और कोरिया इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी, साउथ कोरिया के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अंतर्गत प्रस्तावित वोकेशनल मेकाट्रॉनिक्स प्रयोगशाला की स्थापना के परिप्रेक्ष्य में साउथ कोरिया गणराज्य का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ग्लोबल स्किल पार्क पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में चो जियोंग यून, लिम चंकीयो, कांग सुंग बॉन्ग, पार्क चुल सु, किम यंग सैंग, किम मिंक यू, किम सुंगयोंग तथा किम मिनसू शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने पार्क में स्थापित हाई-टेक प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं, आधुनिक मशीनरी, इंडस्ट्री-ग्रेड प्रशिक्षण सुविधाओं और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप तैयार किए गए पाठ्यक्रमों का अवलोकन किया।

इस दौरान भारत और साउथ कोरिया के बीच तकनीकी और अकादमिक सहयोग को आगे बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इसी क्रम में आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, भोपाल में आयोजित राज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) 2025 बैच के अधिकारियों ने भी ग्लोबल स्किल पार्क का शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण किया। अधिकारियों ने कौशल आधारित शिक्षा मॉडल, उद्योगों की भागीदारी, प्रशिक्षण से रोजगार तक की प्रक्रिया और इंडस्ट्री-रेडी युवाओं के निर्माण की व्यवस्था को समझा और इसकी सराहना की।

इसके साथ ही शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों से जोड़ने की पहल के तहत सत्र 2025–26 में भोपाल जिले के चयनित विद्यालयों से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 500 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों ने भी ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण किया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्लोबल स्किल पार्क के एंथम और प्रेरणादायक वीडियो फिल्मों के प्रदर्शन के साथ की गई।

एक्सपोजर विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने हाई-टेक लैब्स, आधुनिक लाइब्रेरी, इंडस्ट्री-ग्रेड प्रशिक्षण सुविधाओं और अत्याधुनिक अधोसंरचना को नज़दीक से देखा। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रवेश प्रक्रियाओं, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार व करियर से जुड़ी संभावनाओं की व्यावहारिक जानकारी देना रहा, ताकि वे अपने भविष्य को लेकर बेहतर और आत्मविश्वासपूर्ण निर्णय ले सकें।

#साउथ_ कोरिया #मध्‍य _प्रदेश #भोपाल #शिरोमणि _रविदास _ग्लोबल _स्किल्स _पार्क

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें