बिजनाैर जिले के लाेगाें ने अपनी मांगाें काे लेकर मुख्यमंत्री को भेजे लाखों पोस्ट कार्ड

Date:

बिजनौर, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लाखों पोस्ट कार्ड भेजे हैं।गंगा एक्सप्रेस-वे समेत जनपद से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर पिछले तीन माह से चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान का शनिवार को समापन हुआ। नितिन कुमार सिरोही के नेतृत्व में किसानों और जनप्रतिनिधियों ने नगर में जागरूकता रैली निकालते हुए शनिवार को 1 लाख 34 हजार पोस्टकार्ड बिजनौर पोस्ट ऑफिस में डाक अधीक्षक को सौंपे।

रैली शिवाजी पुरम स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर मंडावर रोड, जज्जी चौक, शक्ति चौक होते हुए सिविल लाइन मार्ग से गुजरती हुई पोस्ट ऑफिस पहुंची। रैली की विशेष बात यह रही कि किसान अपने सिर पर टोकरी में पोस्टकार्ड रखकर चल रहे थे, जबकि आगे-आगे बिन, सारंगी और ढोल बजाते कलाकार चल रहे थे। यह दृश्य पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

नितिन सिरोही ने बताया पोस्टकार्ड अभियान अक्टूबर माह में गंगा एक्सप्रेस-वे से बिजनौर को जोड़ने, कृषि विश्वविद्यालय और नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि जैसे विषयों को लेकर शुरू किया गया था। अभियान की शुरुआत पर चौधरी दिगंबर सिंह ने जनपदवासियों से पोस्टकार्ड भेजने की अपील की थी। व्यापक जनसमर्थन भी मिला।

चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि अब तक लगभग 5 लाख पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गंगा एक्सप्रेस-वे की मांग को लेकर भेजे जा चुके हैं। अभियान के समापन अवसर पर नगर में जागरूकता रैली निकाली गई और आज 1 लाख 34 हजार पोस्टकार्ड डाक अधीक्षक को सौंपे गए। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे आंदोलन को अब सोशल मीडिया पर नई दिशा दी जाएगी।

कार्यक्रम में बीन और सारंगी वादन दल का नेतृत्व राकेश प्रधान ने किया। रैली में नितेंद्र प्रधान, वीर सिंह डबास, उदयवीर सिंह, नौबहार सिंह, विजयपाल सिंह, हुकम सिंह, समरपाल सिंह, नदीम शेख, डैनी चौधरी, अंकुल कुमार, शुभम सिंह, कपिल, हिरदेस, महबूब सहित बड़ी संख्या में किसान और नागरिक मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

यूपी दिवस-2026 पर प्रदेश की पांच विभूतियों को मिलेगा गौरव सम्मान

-अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला होंगे सम्मानित -अलख पांडेय, डॉ. हरिओम पंवार,...

टेंडर हार्ट स्कूल में विद्यार्थियों से रूबरू हुए नौसेना प्रमुख

बोले- खुश रहें, जीवन हो जाएगा आसान रांची, 23 जनवरी...

अपराधियों ने फूंका गुरूकुल, तीन बस और टाटा मैजिक जलकर राख

बोकारो, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र...

मप्र के उज्जैन में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण

मप्र के उज्‍जैन के तराना में दूसरे दिन भी...
hi_INहिन्दी