नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा को नहीं मिला टिकट, पत्नी आरजू भी वंचित

0
20

काठमांडू, 20 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनकी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया । उनकी पत्नी तथा पूर्व विदेशमंत्री डॉ. आरजू देउबा का भी टिकट कट गया है। शेर बहादुर पांच बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। साफ है कि पांच मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में वह मैदान से बाहर हो गए हैं। पार्टी ने उनके आखिरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा को दरकिनार कर दिया।

बीती रात उनके निजी सचिव ने बयान जारी कर आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव में उनके उम्मीदवार न बनने की जानकारी दी। पत्रकारों को एक वाक्य का संदेश भेजते हुए देउवा के निजी सचिव भानु देउवा ने लिखा ” नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगे। ” इस फैसले के साथ ही उनके 34 वर्षों से लगातार जारी संसदीय सफर पर विराम लग गया ।

लगातार सात बार चुनाव जीतने वाले देउबा के लिए यह करारा झटका है। कुछ वर्ष पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके इस बयान ने काफी चर्चा बटोरी थी कि “मुझे ज्योतिषी ने कहा है कि तुम सात बार प्रधानमंत्री बनोगे।” जेन-जी आंदोलन के दौरान देउबा दंपति पर हमला हुआ था।

#नेपाल #शेरबहादुर_ देउबा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें