डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे फिसल कर 92 रुपये के स्तर तक पहुंचा

0
22

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 21 पैसे फिसल कर 92 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। हालांकि, बाद में रुपये की हालत में मामूली सुधार हुआ, जिसके कारण भारतीय मुद्रा 16 पैसे की कमजोरी के साथ 91.95 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय मुद्रा 88.10 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की कमजोरी के साथ 92 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद रुपये की स्थिति मे सुधार भी आया। शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की लिवाली के कारण डॉलर के प्रवाह में तेजी आई, जिससे रुपया रिकवरी कर 91.82 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में एक बार फिर डॉलर की मांग में तेजी आ गई, जिससे रुपये में एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 16 पैसे की गिरावट के साथ 91.95 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) के मुकाबले भी कमजोर प्रदर्शन किया। यूरो के मुकाबले रुपये के भाव में आज तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 37.69 पैसे की कमजोरी के साथ 126.93 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 8.59 पैसे की मजबूती के साथ 109.94 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती नहीं करने के फैसले की वजह से डॉलर इंडेक्स ने रिकवरी की है। इसके साथ ही अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड ने भी रिकवरी करने में सफलता हासिल की है। इसकी वजह से डॉलर अन्य मुद्राओं की तुलना में मजबूत हुआ है। कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी ने भी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर काफी असर डाला है। कच्चा तेल महंगा होने के कारण डॉलर की मांग में तेजी आने की संभावना बन गई है, जिससे रुपये की कमजोरी बढ़ गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें