ठाणे में बीजेपी 25, शिंदे सेना 55 एनसीपी 11पर विजयी, 131में 106के नतीजे

0
10

ठाणे में बीजेपी 25, शिंदे सेना 55एनसीपी 11पर विजयी 131में 106के नतीजे

मुंबई,16जनवरी ( हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र मे आज देर शाम तक मिले परिणामों में बीजेपी शिवसेना शिंदे को स्पष्ट बहुमत मिलता प्रतीत हो रहा है।131स्थानों में बीजेपी शिवसेना शिंदे को 80पर विजय प्राप्त हुई है।

ठाणे में बीजेपी को सिर्फ 40 स्थान महायुति में मिले थे।जबकि शिंदे सेना के87 पर उम्मीदवारी मिली थी।अभी तक 131में 106के परिणाम सामने आए हैं।शिंदे सेना को अब तक 55 पर विजय मिली है । ठाणे में राष्ट्रवादी को 11 स्थान मिले हैं।जबकि निर्दलीय प्रत्याशी 14स्थानों पर विजय हुए हैं।जबकि 1सीट उद्धवब बाल ठाकरे शिवसेना को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा है।ठाणे में अभी पच्चीस स्थानों के परिणाम आने शेष है।

बीजेपी विधायक संजय केलकर का कहना है कि जितनी सीटे हमे उम्मीदवारी के लिए मिली उसकी तुलना में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।ठाणे भाजपा विजयी उम्मीदवार कुछ इस प्रकार से है।प्रभाग 1 से राम ठाकुर,दो वार्ड से मनोहर डूंबरे,कमल चौधरी,विकास पाटील ,अर्चना मनेरा।प्रभाग चार से मुकेश मौकाशी, स्नेहा आंबरेआशा ताई शेरबहादुर प्रभाग सीताराम राणे,प्रभाग पांच से कृष्णा पाटील नंदा पाटील दीपक जाधव,शुचिता पाटणकर प्रभाग 12 में नारायण पवार ,माधुरी विकास मेटागे,काजोल किशोर गुनीजन प्रभाग 20कोपरी से भारत चव्हाण प्रभाग 21 से संजय बघूले,प्रतिभा मढवी,सुनेश जोशी,प्रभाग 22 से ऊषा बाघ, नम्रता कोली तथा प्रभाग 29 से वेदिक नरेश पाटील विजेता रहे हैं।

#BJP-shinde-sena-majority-Thane

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें