गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत, अब निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क जांच

0
25

अमेठी, 25 जनवरी (हि.स.)। अमेठी जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण और राहतभरी पहल की है। अब जनपद की गर्भवती महिलाएं चयनित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच करा सकेंगी। यह सुविधा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुरू की गई है। इसके लिए जिले के कुल 15 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सूचीबद्ध किया गया है, जिससे महिलाओं को समय पर जांच की सुविधा मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रत्येक माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इन दिनों गर्भवती महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श के साथ विभिन्न जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। अब इस पहल के अंतर्गत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भी मुफ्त जांच की व्यवस्था की गई है, जिससे सरकारी अस्पतालों पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सके और महिलाओं को उनके नजदीक ही सुविधा मिल सके। निशुल्क जांच के भुगतान को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए ई-रूपी वाउचर प्रणाली लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत लाभार्थी महिलाओं को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि 1 फरवरी 2026 से जिले के 15 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को योजना से जोड़ा गया है।

सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने रविवार को बताया कि ई-रूपी वाउचर एक क्यूआर कोड आधारित प्रीपेड वाउचर होता है। इसमें गर्भवती महिला का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर वाउचर जनरेट किया जाता है, जो महिला के मोबाइल पर एक लिंक के रूप में भेजा जाता है। इस लिंक के माध्यम से महिला सूचीबद्ध किसी भी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करा सकती है।स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच का लाभ मिल सकेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें