उप्र में शिक्षा मित्र,रसोइयां व अनुदेशकों भी केशलैस इलाज की सुविधा

0
106

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 143000 शिक्षामित्रों एवं लगभग 25000 अनुदेशकों व रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा योजना में शामिल करने पर मोहर लगा दी । इस येाजनामें शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं रसोइयों को उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।इसमें उनके इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी ।कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास होने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह एवं शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार सरकार से पैरवी करने वाले एमएलसी श्रीचंद शर्मा मेरठ सहारनपुर शिक्षक प्रकोष्ठ एवं प्रदेश संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

सुशील कुमार ने बताया कि कैसलेश चिकित्सा योजना में शामिल किए जाने से जो शिक्षामित्रों एवं उनके परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी के चलते अपना इलाज नहीं कर पा रहे थे इस योजना से वह अपना इलाज करा कर स्वस्थ हो सकेंगे यह शिक्षामित्रों के लिए बड़ा सरकार का बहुत बड़ा कदम है।

इसके लिए प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र उत्तर प्रदेश सरकार के आभारी हैं और मूल विद्यालय वापसी कैशलेस चिकित्सा योजना की तरह जल्दी ही शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्या का समाधान भी सरकार द्वारा किया जाएगा जिसके संकेत मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री भी दे चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें