
नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर एवं पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होने से सर्दी नेे फिर दस्तक दी। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में जहां कुछ इलाकों में हवा साफ हुई है, वहीं कुछ इलाके अब भी जहरीली हवा की चपेट में हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण ब्यूरो (सीपीसीबी) के मुताबिक राजधानी के कुछ शहरों में आज 01 बजे तक वजीरपुर का एक्यूआई 400, आनंद बिहार का एक्यूआई 381, सिरीफोर्ट का 341, बुरारी क्रॉसिंग का 353, चांदनी चौक का 348 आईटीओ का 337 और जेएनयू का 333 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है। इसके अलावा आईआईटी, दिल्ली 285, नजफगढ़ का 260, आईजीआई हवाई अड्डे का 203 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जारी है और इसकी गति 60 किमी तक पहुंचने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 जनवरी को भी इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे स्थानों पर हिमपात होने तथा कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए रहे और हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जारी हैं। यहां का अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8-10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। इसके अलावा 28 जनवरी को सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रहने, अधिकतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11-13 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28-31 जनवरी तक शीत लहर चलने के आसार हैं जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 28-30 जनवरी तक और उत्तराखंड, बिहार में 28-31 जनवरी तक सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
