हैदराबाद तूफान्स ने कांस्य पदक पर किया कब्जा

0
6

मेन्स हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26

भुवनेश्वर, 26 जनवरी (हि.स.)। हैदराबाद तूफान्स ने मेन्स हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए तीसरे/चौथे स्थान के मुकाबले में तूफान्स ने एचआईएल जीसी को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से शिकस्त दी।

हैदराबाद की जीत के नायक अमनदीप लाकड़ा रहे, जिन्होंने 30वें और 53वें मिनट में दो अहम गोल दागे। उनके अलावा नीलकांत शर्मा (24’) और जैकब एंडरसन (33’) ने भी गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं एचआईएल जीसी की ओर से सैम वॉर्ड ने 14वें और 52वें मिनट में दो गोल किए, जबकि केन रसेल ने 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया।

मैच की शुरुआत से ही हैदराबाद तूफान्स ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले क्वार्टर में लगातार सर्कल एंट्री के जरिए दबाव बनाया। हालांकि पहला गोल एचआईएल जीसी ने सैम वॉर्ड के जरिए किया। इसके बाद तूफान्स ने शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ के अंत तक 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे हाफ में जैकब एंडरसन के गोल से हैदराबाद ने बढ़त को और मजबूत किया। अंतिम क्वार्टर में एचआईएल जीसी ने मुकाबले में वापसी की कोशिश की, लेकिन हैदराबाद की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वे सफल नहीं हो सके।

इस जीत के साथ हैदराबाद तूफान्स ने न सिर्फ कांस्य पदक जीता, बल्कि इस सीजन में एचआईएल जीसी के खिलाफ अपना विजयी रिकॉर्ड भी बरकरार रखा।

—————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here