हिमाचल में अगले दो दिन भारी बर्फबारी का येलो-ऑरेंज अलर्ट

0
19

तूफान की भी चेतावनी

शिमला, 25 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में 23 जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में हालात अभी पूरी तरह सामान्य भी नहीं हो पाए हैं कि मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के लिए चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 और 27 जनवरी के लिए राज्य में भारी बर्फबारी, बारिश, अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, इस दौरान कई इलाकों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफान चल सकता है, जिससे जनजीवन पर फिर असर पड़ने की आशंका है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 जनवरी को प्रदेश के सभी 12 जिलों में अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। इस दिन कई क्षेत्रों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 27 जनवरी को मौसम और ज्यादा बिगड़ने के आसार हैं। चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी और तेज तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष आठ जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। अनुमान है कि इस दौरान शिमला, कुफ़री, मनाली, डलहौजी और अन्य पर्यटन स्थलों की वादियां एक बार फिर बर्फ से ढक जाएंगी। 28 और 29 जनवरी को भी ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब बना रह सकता है, हालांकि इन दिनों के लिए कोई औपचारिक अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 30 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 31 जनवरी को फिर से मौसम बिगड़ सकता है।

रविवार को राज्य के कई हिस्सों में मौसम साफ रहा और धूप खिलने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली, लेकिन बर्फ जमी रहने के कारण दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में सैकड़ों सड़कें अब भी बंद हैं और कई क्षेत्रों में बिजली व पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 600 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। ऊपरी शिमला के रोहड़ू, चौपाल, जुब्बल और कोटखाई जैसे क्षेत्रों का संपर्क तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।

बर्फबारी का सीधा असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा है। प्रदेशभर में 5 हज़ार से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप हैं, जिससे कई इलाकों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी हुई है। सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 3,315 ट्रांसफार्मर खराब हैं।

बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में शीतलहर और ठंड का कहर भी साफ नजर आ रहा है। राज्य के आठ शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। मनाली और नारकंडा में -1.1 डिग्री, कुकुमसेरी में -7.9 डिग्री और ताबो में -10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है। कल्पा में -4 डिग्री, धर्मशाला में -0.6 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.7, सराहन में -0.3 डिग्री, कुफरी में 0.1 डिग्री, शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री, पालमपुर में 2.0, सोलन में 3.0 और जुब्बड़हट्टी में 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

हालांकि दुश्वारियों के बीच यह बर्फबारी पर्यटन के लिहाज से हिमाचल के लिए फायदेमंद भी साबित हो रही है। बर्फ गिरने के बाद शिमला, मनाली, कुफरी, धर्मशाला, चायल और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है। शिमला में होटलों की ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पर्यटन कारोबारी इसे सीजन के लिए अच्छी खबर मान रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग ने साफ किया है कि राहत अस्थायी हो सकती है और अगले दो दिन प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here