हवाई यात्रा के दौरान जर्मन यात्री की तबीयत बिगड़ी,कोलकाता में आपात लैंडिंग

0
34

कोलकाता, 07 जनवरी (हि.स.)। उड़ान के दौरान एक विदेशी यात्री के अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाने के बाद विमान को बुधवार दोपहर आपात स्थिति में कोलकाता उतारना पड़ा। जर्मन नागरिक लुडविग मैनफ्रेड बुहलर (66) को फिलहाल महानगर के ईएम बाइपास इलाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सिवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है और तत्काल ऑपरेशन की जरूरत बताई गई है।

घटना मंगलवार रात की है। वियतनाम एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान 276 यात्रियों को लेकर फ्रैंकफर्ट से हनोई जा रही थी। इसी फ्लाइट में लुडविग मैनफ्रेड बुहलर अकेले यात्रा कर रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक उन्हें असहज महसूस हुआ और उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होते देख पायलट ने वाराणसी के ऊपर आकाश में रहते हुए कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और एक यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी।

इसके बाद तुरंत निर्णय लेते हुए विमान माेड़ा गया और कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान के उतरते ही एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने यात्री की प्राथमिक जांच की। जांच के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत ईएम बाइपास के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भेजा गया।

अस्पताल में किए गए परीक्षण में सिवियर ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है और ऑपरेशन बेहद जरूरी है। चूंकि लुडविग मैनफ्रेड बुहलर अकेले यात्रा कर रहे थे, इसलिए अस्पताल प्रशासन ने जर्मन दूतावास से संपर्क करना शुरू कर दिया ताकि आगे की चिकित्सा प्रक्रिया और औपचारिकताओं को लेकर समन्वय किया जा सके।

फिलहाल, मरीज अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उसकी निगरानी कर रही है। घटना के बाद विमान में सवार अन्य यात्रियों की यात्रा बाद में आगे के लिए व्यवस्थित की गई। –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here