सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘वन’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे

0
10

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पिछली फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। इन दिनों वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। हालांकि, यह फिल्म मई 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को आगे बढ़ाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ की इस फिल्म की रिलीज तारीख पहले 15 मई 2026 तय की गई थी। लेकिन अब इसे टालने की वजह अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ बताई जा रही है, जिसे 3 अप्रैल की बजाय 15 मई को रिलीज किया जाएगा। चूंकि दोनों ही फिल्मों की निर्माता एकता कपूर हैं, ऐसे में एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों का रिलीज होना व्यावहारिक नहीं माना जा रहा। इसी कारण ‘वन’ की नई रिलीज डेट जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है।

‘वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का निर्देशन दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी एक प्राचीन जंगल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां रोमांच और थ्रिल का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए इसकी शूटिंग असली जंगलों में की जा रही है। वहीं, सिद्धार्थ के जन्मदिन के मौके पर 16 जनवरी को फिल्म का पहला पोस्टर जारी किए जाने की भी संभावना है।

#The-release-date-of-Sidharth-Malhotra-starrer-One #starrer-One-MUVi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here