वेनेजुएला−अमेरिका में पीतलनगरी से 1500 करोड़ का कारोबार

0
48

वेनेजुएला भेजे गए 70 करोड़ रुपये के उत्पाद रास्ते में फंसे

मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला और लैटिन अमेरिका में पीतलनगरी के हस्तशिल्प उत्पादों का करीब 1500 करोड़ का कारोबार होता है। मुरादाबाद के निर्यात का 6.5 प्रतिशत निर्यात वेनेजुएला को होता है। अमेरिका-वेनेजुएला की जंग का असर मुरादाबाद के निर्यात कारोबारियों पर पड़ रहा है। निर्यातक बताते हैं, वेनेजुएला भेजे गए 70 करोड़ रुपये के उत्पाद रास्ते में फंस गए हैं। साथ ही विदेशी खरीददारों ने आर्डर होल्ड भी कर दिए हैं।

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि वेनेजुएला समेत अन्य देशों में पीतलनगरी से निर्यात किए जाने वाले हस्तशिल्प उत्पाद गिफ्ट सम्बंधित होते हैं। अमेरिका-वेनेजुएला की जंग जल्द ही समाप्त नहीं हुई तो रास्ते में फंसे उत्पादों के भुगतान में भी दिक्कत आएगी। उन्होंने आगे कहा कि अचानक वेनेजुएला का माहौल बिगड़ने से करीब 70 करोड़ के हस्तशिल्प उत्पाद बीच में फंस गए हैं।

अवधेश अग्रवाल के अनुसार तनाव बढ़ने की वजह से खरीददारों ने कुछ आर्डर कैंसिल कर दिए हैं तो कुछ होल्ड पर हैं। उन्होंने कहा कि वैसे वेनेजुएला स्थिर बाजार रहा है। मौजूदा हालात में निर्यातकों का भुगतान अटकने की आशंका भी बढ़ गई है। हालात न सुधरे तो उत्पादों का इंश्योरेंस भी प्रभावित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here