विवेक विश्वविद्यालय में रन फाॅर स्वदेशी आयोजित

खेल

0
126


प्रत्येक विद्यार्थियों को हो स्वदेशी के मूल्य और आत्मनिर्भर भारत की समझ – अमित गोयल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के विवेक विश्वविद्यालय की ओर से स्वामी विवेकानंद के 164 वी जयंती के अवसर पर ”एक दौड़ स्वदेशी” के लिए रन फोर स्वदेशी का आयोजन किया गया। इस दौड का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमित गोयल, प्रतिकुलाधिपति इं. दीपक मित्तल, कुलपति एन. के. गुप्ता, कुलसचिव डा. हितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया।


रन फौर स्वदेशी में विज्ञान, नर्सिंग, फार्मेसी और आयुर्वेद स्कूल के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर कुलाधिपति ने खेलों के महत्व और युवा जोश के महत्व को बताते हुए कहा की भारत एक युवा देश है युवाओं को स्वदेशी का मूल्य एवं आत्मनिर्भर भारत का प्रत्यय ना केवल समझना है बल्कि उसके नए प्रतिमान भी स्थापित करने हैं। कुलपति प्रो0 एन0 के0 गुप्ता ने अपने संबोधन में युवाओं को शारीरिक संतुलन, अनुशासन, टीम वर्क और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को समझने तथा बढाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि इसी से देश का विकास होगा तथा भारत विश्वगुरु के पद पर अग्रसर होगा। कुलसचिव डा हितेश शर्मा ने स्वदेशी बनाने और स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी बढाने पर जोर देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। रन फौर स्वदेशी को सफल बनाने में डा0 संजय त्यागी, डा मीना चैधरी, डा प्रदीप शर्मा कुमार शर्मा, डा विशाल कुमार, डा. रंगनाथन, डा माया देवी, डा सतीश चंद्र, डा मीनाक्षी, डा विनेश कुमार आदि ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here