‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को मिली अपनी विजेता जोड़ी

0
69

दर्शकों को महीनों तक हंसी और मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के बाद रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का शानदार फिनाले हो गया। फिनाले में मुकाबला बेहद कड़ा रहा, लेकिन बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और स्वाद से भरपूर डिशेज़ के दम पर टीम कांटा ने बाज़ी मार ली। टीम कांटा ने एल्विश यादव और करण कुंद्रा की टीम छुरी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

हंसी और स्वाद के महामुकाबले में कांटा की जीत

फिनाले एपिसोड में शो के जज शेफ हरपाल सिंह सोखी और होस्ट भारती सिंह की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया। कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर से सजी टीम कांटा ने पूरे सीजन में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री, मजेदार नोकझोंक और लाजवाब कुकिंग से दर्शकों का दिल जीता। फिनाले टास्क में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

सीजन 2 के विजेताओं को इस बार मिली हार

गौरतलब है कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पिछले सीजन में एल्विश यादव और करण कुंद्रा की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि, इस बार समीकरण बदल गया और सीजन 3 के फिनाले में टीम कांटा ने सीजन 2 की विजेता टीम छुरी को मात देकर जीत दर्ज की। जीत के बाद टीम कांटा की खुशी देखते ही बनती थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

यादगार अंदाज़ में खत्म हुआ सीजन 3

हंसी, मस्ती और स्वाद के इस अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का सफर एक यादगार नोट पर खत्म हुआ है। अब दर्शकों को बेसब्री से इसके अगले सीजन का इंतजार है।

#लाफ्टर_शेफ्स _3′

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here