योगी ने साफ्टवेयर इंजीनियर की माैत का लिया संज्ञान,एसआईटी ​गठित

0
17

लखनऊ, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है। इसके अलावा नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम को हटा को दिया है।

मुख्यमंत्री ​के निर्देश पर गठित एसआईटी का नेतृत्व मेरठ की मंडलायुक्त करेंगी। उनके अलावा एडीजी जोन मेरठ और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के चीफ इंजीनियर को शामिल किया गया है। एसआईटी पांच दिनों में जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

उल्लेखनीय है कि बीते 17 जनवरी को कोहरे के कारण साफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में निर्माणाधीन साइड पर खोदे गए गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गए थे। घंटों रेस्क्यू अभियान के बाद जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि युवराज की मृत्यु का ​अधिक समय तक पानी में डूबने के कारण दम घुटने से हुई है।

#उत्तरप्रदेश #मुख्यमंत्री _योगी _आदित्यनाथ #ग्रेटरनोएडा #साफ्टवेयर_ इंजीनियर _युवराज_ मेहता #एसआईटी_ ​गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here