-200 वर्ष पुराने प्राचीन जैन मंदिर लोहागढ़ में भगवान चंद्र प्रभु की मूल प्रतिमा की स्थापना के 108 वर्ष पूर्ण हुए

मुरादाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में रविवार को भगवान चंद्र प्रभु का 108 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिश्यकारी प्राचीन जैन मंदिर लोहागढ़, मुरादाबाद लगभग 200 वर्ष पुराना है और भगवान चंद्र प्रभु की मूल प्रतिमा जी की स्थापना के आज 108 वर्ष पूर्ण हो गए। इसी उपलक्ष्य में आर्यका 105 विकक्षा मति माताजी ससंघ के सानिध्य में भगवान का स्थापना दिवस एवं 1008 आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस साथ-साथ मनाया गया।
प्राचीन जैन मंदिर लोहागढ़ में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर्व के दिन ही 108 वर्ष पूर्व भगवान चंद्र प्रभु की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। भगवान जिन शासन देव आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर्व पर लाडू समर्पण का सौभाग्य मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन व शशि जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
मूलनायक भगवान की शांति धारा की बोली लेने का सौभाग्य नरेंद्र जैन आकाश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। विकक्षामति माताजी ने अपने प्रवचन में कहा इस अतिश्यकारी मंदिर में याचना के लिए नहीं अपितु प्रार्थना के लिए आना चाहिए। हमें भगवान के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर समता भाव को अपनाना चाहिए और यथासंभव त्याग दान करना चाहिए श्रावक के सभी कर्तव्यों को अपनाना चाहिए। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अनिल जैन मंत्री व अरविंद जैन ने सभी का स्वागत आभार व्यक्त किया।
मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज महिला इकाई की अध्यक्ष नीलम जैन ने बताया कि अतिशयवान भगवान चंद्र प्रभु का स्थापना दिवस एवं आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व पर हम सभी के द्वारा आज आनंदमय उत्सव मना कर ये दिवस यादगार हो गया।कार्यक्रम में टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन, बीना जैन, राजीव जैन, नितिन जैन, शुभम जैन, शिखा जैन, प्रीति जैन, रिचा जैन, रीना जैन, ऋतु जैन आदि उपस्थित रहीं।
#उत्तर-प्रदेश #मुरादाबाद #दिगंबर जैन #भगवान-चंद्र-प्रभु
