महिला मित्र ने दक्षिण कोरिया के व्यक्ति की चाकू मारकर की हत्या

अपराध

0
57

नोएडा, 04 जनवरी (हि.स.)। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दक्षिण कोरिया के व्यक्ति की उसकी महिला मित्र ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित युवती मणिपुर की रहने वाली है। वहीं मृतक नोएडा में स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस को रविवार को जिम्स अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि दक्षिण कोरिया निवासी डक ही युह (47 वर्ष) पुत्र ह्वा योंग युह को घायल अवस्था में एक महिला लुन्जिना पामी (20 वर्ष)पुत्री कंचन गथी निवासी बिशनपुर मणिपुर द्वारा भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती कराने वाली महिला उसकी पत्नी नहीं दोस्त है। जांच में पता चला कि कोरियन व्यक्ति की उसकी महिला मित्र ने चाकू से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि किसी बात को लेकर उसका कोरियन व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कोरियन व्यक्ति और युवती दोनों एक साथ रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया की एंबेसी के माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक के ड्राइवर ने इस मामले में थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक नोएडा में स्थित हंस वर्ल्ड ग्लोबल लॉजिस्टिक्स नामक कंपनी में ब्रांच मैनेजर के रूप में काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here