महाशिवरात्रि पर पुष्पों से सजेगा बरेली, फ्लावर शो की तैयारियां जारीं

0
49

बरेली, 02 जनवरी (हि.स.) । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बरेली शहर को विशेष रूप से सजाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष मनिकंदन ए की अध्यक्षता में आगामी फ्लावर शो को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राधिकरण के सचिव, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित शहर के प्रमुख सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में व्यापार मंडल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, ज्वैलर्स, होटल एवं बैंक्वेट हॉल, बिल्डर्स, आर्किटेक्ट और आईआईए एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाओं ने शहर को आकर्षक और सांस्कृतिक स्वरूप देने को लेकर सुझाव दिए। निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर एक सप्ताह तक प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों, डिवाइडरों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों का व्यापक सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

प्रमुख चौराहों को कट फ्लावर और पुष्प सज्जा के माध्यम से भगवान शिव से जुड़े प्रतीकों—डमरू, शिवलिंग, त्रिशूल, चंद्रमा और सर्प—के रूप में सजाया जाएगा। इसके साथ ही विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, हरित ऊर्जा और स्वच्छता जैसी थीम भी शामिल की जाएंगी। शहर को सेक्टरों में बांटकर संस्थाओं से चौराहे गोद लेने का आह्वान किया जाएगा।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने कहा महाशिवरात्रि के अवसर पर बरेली को एक नई पहचान देने का प्रयास है। जनसहभागिता और नवाचार के साथ ऐसा आयोजन किया जाएगा, जिससे शहर की सांस्कृतिक छवि और अधिक निखरकर सामने आए। उन्होंने सभी संस्थाओं से सहयोग की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here