भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने मां कामाख्या धाम में की पूजा-अर्चना

0
20

गुवाहाटी, 25 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर रविवार सुबह गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध मां कामाख्या धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया। नीलांचल पहाड़ स्थित इस शक्तिपीठ में गौतम गंभीर को पूजा-अर्चना करते देखा गया।

यह दौरा भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले हुआ। शनिवार को दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम शनिवार शाम करीब 5 बजे लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची, जबकि न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले ही शहर पहुंच गई थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आज शाम 7 बजे से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर शहर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।

#भारतीयक्रिकेटटीम #गौतमगंभीर #मांकामाख्याधाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here