बॉर्डर 2′ बना ओपनिंग वीकेंड का नया बादशाह, छावा और धुरंधर को छोड़ा पीछे

0
52

बॉलीवुड के व्यापारिक गलियारों में इस वक्त सिर्फ एक ही नाम की चर्चा है ‘बॉर्डर 2। सनी देओल अभिनीत इस बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड के सभी पुराने पैमाने तोड़ दिए हैं। फिल्म ने शुक्रवार से रविवार तक कुल 129.89 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए हालिया बड़ी बजट फिल्मों ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया है।

‘बॉर्डर 2’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड हासिल करने वाली हालिया हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है। तुलना करें तो, 2025 की सबसे मजबूत ओपनिंग मानी जाने वाली फिल्म ‘छावा’ ने अपने पहले तीन दिनों में 121.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि ‘धुरंधर’ ने भी 106.50 करोड़ रुपये के शानदार ओपनिंग वीकेंड के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई थी।

रिलीज़ के साथ ही बदले बॉक्स ऑफिस के समीकरण

‘बॉर्डर 2’ की कामयाबी को और भी खास बनाता है वह माहौल, जिसमें यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरी है। जहां ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों ने धीरे-धीरे, मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और लंबे समय तक दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत की थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ के साथ ही सारे समीकरण बदल दिए। फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

ज़बरदस्त ओपनिंग के पीछे ये बड़े कारण

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की ज़बरदस्त ओपनिंग के पीछे कई अहम कारण रहे हैं। सबसे बड़ा फैक्टर ‘बॉर्डर’ फ्रैंचाइज़ की मजबूत ब्रांड वैल्यू है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के आसपास फिल्म की रिलीज़ से उपजी देशभक्ति की भावना ने भी दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचा। वहीं सिंगल-स्क्रीन दर्शकों के बीच सनी देओल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने फिल्म को जबरदस्त बढ़त दिलाई। खास बात यह रही कि फिल्म ने शुक्रवार से रविवार तक लगातार ग्रोथ दर्ज की, जिसे किसी भी फिल्म के लंबे और सफल थिएटर रन के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

2026 की पहली बड़ी बॉक्स ऑफिस चैंपियन

जहां ‘ अपनी संतुलित और स्थिर कमाई के लिए पहचानी जाती रही है और ‘धुरंधर’ ने वीकडे पर मजबूत पकड़ बनाए रखी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ के पहले दिन से ही ब्लॉकबस्टर बनने के साफ संकेत दे दिए। 129.89 करोड़ रुपये का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन न सिर्फ फिल्म को एक कामयाब सीक्वल साबित करता है, बल्कि महामारी के बाद के दौर में सिनेमाघरों के लिए एक नया व्यावसायिक बेंचमार्क भी सेट करता है।

अब जबकि फिल्म अहम वर्किंग डेज़ के दौर में कदम रख चुकी है, ऐसे में ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ के साथ इसकी तुलना ट्रेड सर्कल्स में लगातार चर्चा का विषय बनी रहेगी। हालांकि मौजूदा आंकड़े पूरी तरह स्पष्ट हैं, ‘बॉर्डर 2’ ने 2026 की शुरुआती बॉक्स ऑफिस रेस में खुद को मजबूती से एक चैंपियन के रूप में स्थापित कर लिया है।

#’बॉर्डर2′ #छावा #धुरंधर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here