
हिली लैंड पोर्ट के व्यापारियों में उत्साह
दक्षिण दिनाजपुर, 18 जनवरी (हि. स.)। चावल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण और कालाबाजारी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बांग्लादेश सरकार ने एक बार फिर भारत से चावल आयात को मंजूरी दे दी है। रविवार दोपहर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खाद्य मंत्रालय की ओर से नए सिरे से दो लाख मीट्रिक टन चावल आयात की अधिसूचना जारी की गई। इस खबर के सामने आते ही दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली लैंड पोर्ट के व्यापारियों में भारी उत्साह देखा गया।
उल्लेखनीय है कि, बांग्लादेश में खरीफ और रबी सीजन के दौरान धान उत्पादन में कमी के चलते घरेलू बाजार में चावल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। आपूर्ति बनाए रखने के लिए यूनुस सरकार ने पिछले साल अगस्त में पांच लाख मीट्रिक टन और नवंबर में एक लाख मीट्रिक टन चावल आयात की अनुमति दी थी। अब तीसरी बार दो लाख मीट्रिक टन चावल आयात को मंजूरी दी गई है। इसके तहत बांग्लादेश के 232 आयातक वाणिज्यिक संस्थान भारत से चावल ला सकेंगे।
नई अधिसूचना में चावल की कोई निश्चित कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन भारत से चावल आयात पर बांग्लादेश को पांच प्रतिशत सेस (टैक्स) देना होगा। इससे पहले आयात किए गए छह लाख मीट्रिक टन में से करीब 2.5 लाख मीट्रिक टन चावल हिली बंदरगाह से होकर गया था। इस बार भी व्यापारियों का मानना है कि आयात का बड़ा हिस्सा इसी बंदरगाह से होगा।
#बांग्लादेश #भारत #चावल #आयात
