प्रधानमंत्री− गृहमंत्री ने गोवा मुक्ति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया

Date:

अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गोवा मुक्ति दिवस देश को भारत की राष्ट्रीय यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय की याद दिलाता है। प्रधानमंत्री ने अदम्य साहस और दृढ़ विश्वास के साथ आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्‍वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके बलिदान देश को गोवा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणा देते हैं।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

एक्‍स पर अपनी एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने लिखा,

“गोवा मुक्ति दिवस हमें हमारी राष्ट्रीय यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय की याद दिलाता है। हम उन स्‍वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और दृढ़ विश्वास के साथ आजादी के लिए संघर्ष करने की उनकी वीरता को स्‍मरण करते हैं जिन्होंने कभी अन्याय को स्वीकार नहीं किया। उनके बलिदान हमें गोवा के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को शायद यह पता न हो कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रभाकर वैद्य, बाला राया मापारी, नानाजी देशमुख जी और जगन्नाथ राव जोशी जी जैसे कई महान लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और गोवा की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी। श्री शाह ने कहा कि हमारे देशभक्तों के महान बलिदानों के बाद गोवा भारत का एक अभिन्न अंग बना। मैं उन सभी महान आत्माओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने गोवा की आज़ादी के लिए बहुत कष्ट सहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारतीय तटरक्षक ने नई पीढ़ी के तेज गश्‍ती पोत अमूल्य को सेवा में शामिल किया

भारतीय तटरक्षक का पोत अमूल्य को आज गोवा में सेवा में...

उत्तराखंड में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 94 करोड़ से अधिक के अनुदान जारी किए गए

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में ग्रामीण स्थानीय निकायों/पंचायती राज...

प्रधानमंत्री 20-21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल−असम का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री असम में लगभग 15,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं...
en_USEnglish