प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तीसरी पुण्यतिथि काशी में मनाई गई, श्रद्धांजलि अर्पित

0
55

वाराणसी, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन की तीसरी पुण्यतिथि मंगलवार को काशी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।

कार्यकर्ताओं ने स्मृतिशेष हीराबेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके व्यक्तित्व व जीवन मूल्यों को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संस्मरणों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी मां ने उन्हें जीवन में एक महत्वपूर्ण सीख दी थी। प्रधानमंत्री के अनुसार, उनकी मां ने गुजराती कहावत के माध्यम से कहा था— “काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।” वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी अपनी मां से मिलते थे, उन्हें सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा की अनुभूति होती थी। सभी ने हीराबा के सादगीपूर्ण जीवन, संस्कारों और राष्ट्रनिर्माण में उनके अप्रत्यक्ष योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में धीरेन्द्र शर्मा, चन्द्र विजय सिंह, पूर्व भाजपा पार्षद गिरीश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव बाबू, शंकर जायसवाल, सुनील कन्नौजिया एडवोकेट, प्रमोद चौरसिया ‘दीपू’, अखिल वर्मा, सिद्धनाथ गौड़ ‘अलगू’, मंगलेश जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here