पुणे में दो नदियों के संगम में अजीत पवार की अस्थियां विसर्जित

0
9

मुंबई, 30 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एपी) के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अस्थियों को शुक्रवार को बारामती में करहा और नीरा नदियों के संगम पर पवार के बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने विसर्जित किया। अजीत पवार की अस्थियां प्रयागराज में गंगा यमुना के संगम में भी प्रवाहित की जाएंगी।

अजीत पवार की मौत के तीसरे दिन राकांपा के वरिष्ठ नेता शरद पवार सहित पवार परिवार के लोगों ने बारामती में जाकर अजीत पवार की अस्थियों को संकलित किया और करहा और नीरा नदियों के संगम में जाकर अस्थियों को विसर्जित किया। इस मौके पर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले, श्रीनिवास बापू पवार और योगेंद्र पवार भी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को बारामती में विमान हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के प्रांगण में अजीत पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here