पश्चिम राजस्थान में चली धूल भरी आंधी, हल्की बूंदाबांदी

0
11

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों का मौसम बदला नजर आया। पश्चिम राजस्थान के कई शहरों में धूल भरी आधियां चली तो वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। पश्चिम विक्षोभ से बदले मौसम के चलते अधिकांश शहरों के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश के शहरों के पारे में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 5.8 डिग्री के साथ करौली की रात सबसे सर्द रही। करौली के अलावा अलवर, वनस्थली, पिलानी, माउंट आबू, श्रीगंगानगर, नागौर, बारां, सिरोही, फतेहपुर, दौसा और लूणकरणसर का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। जवाई डेम पाली प्रदेश में सबसे गर्म रही। यहां का अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार शाम श्रीगंगानगर सहित उसके आस-पास के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बीकानेर और जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास के एरिया में गुरुवार दोपहर आंधी चली। श्रीगंगानगर और फलोदी में बादल छाए और तेज हवा भी चली। 24 जनवरी से इस सिस्टम का प्रभाव खत्म होगा और प्रदेश में घना कोहरा पड़ेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से राजस्थान में उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम हो गया है। राज्य में सर्द हवाओं से सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी से भी राहत है। राजस्थान में जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर आएगा। जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में मामूली तो रात के पारे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

जयपुर का अधिकतम तापमान 25.1 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 27-28 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में सक्रिय होने की संभावना है।

#पश्चिमराजस्थान #धूलभरीआंधी #हल्कीबूंदाबांदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here