‘द 50’ के आलीशान महल का प्रोमो आया सामने

0
9

जियो हॉटस्टार का अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। इस शो का ऐलान साल 2025 में किया गया था और तब से ही इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक शो में हिस्सा लेने वाले कई चर्चित चेहरों के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें उर्वशी ढोलकिया, फैसल शेख, दुष्यंत कुकरेजा, मोनालिसा और करण पटेल जैसे सितारे शामिल हैं।

अब निर्माताओं ने शो के महल का प्रोमो जारी कर दिया है, जो भव्यता के मामले में ‘बिग बॉस’ के घर से भी ज्यादा आलीशान नजर आ रहा है। प्रोमो के साथ-साथ शो के नियमों से भी पर्दा उठा दिया गया है, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। ‘द 50’ के प्रोमो में एक दिलचस्प घोषणा की गई है, “यहां बस एक नियम होगा कि यहां कोई नियम नहीं होंगे।”

प्रोमो में दिखाया गया महल शेर की तस्वीरों और प्रतीकों से सजा हुआ है, जो यह संकेत देता है कि इस घर में ताकत और प्रभुत्व की लड़ाई अहम भूमिका निभाने वाली है। शो में कुल 50 प्रतियोगी एंट्री लेंगे, जिन्हें पावर गेम्स, रहस्यों और दिमागी चालों का सामना करना होगा। बिग बॉस की तरह, इस शो में भी एक सर्वशक्तिमान नजर होगी, जिसे प्रोमो में ‘शेर’ के रूप में दर्शाया गया है, जो हर प्रतियोगी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द 50’ की शुरुआत एक फरवरी से होने जा रही है। वहीं, शो की मेजबानी को लेकर चर्चा है कि इसकी कमान फराह खान संभाल सकती हैं। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। आलीशान सेट, अनोखा कॉन्सेप्ट और बड़ी स्टारकास्ट के चलते ‘द 50’ को जियोहॉटस्टार का अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी शो माना जा रहा है।

#जियो _हॉटस्टार #द _50′ #आलीशान _महल _प्रोमो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here