तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली नेशनल हाइवे पर बस दो कारों से टकराई, नौ की मौत

Date:

कदालूर (तमिलनाडु), 25 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई। यह हादसा टायर फटने से अनियंत्रित हुई तमिलनाडु राज्य एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस के दो कारों से टकराने की वजह से हुई। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में से दो और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों और उनके संबंधियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हर मृतक के परिवार को तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत निधि से देने का भी आदेश दिया है।

पुलिस के अनुसार, राहत और बचाव कार्य के दौरान सात लोग मौके पर ही मृत मिले। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को उपचार के लिए पेरम्बलूर सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया ।बाकी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में कार सवार उद्यमी राजरत्नम (67), उनकी पत्नी राजेश्वरी (57), कारचालक जयकुमार (30) के रूप में हुई है। दूसरी कार के हताहत लोगों की भी पहचान हो गई है। उनमें तिरुची के तिरुवारंपथ कत्तूर के मोहम्मद फारूक (45), उनकी पत्नी रिबाना (33), उनकी बेटी ताज्बिर्का (10) और बेटा अब्दुल पाठा (सात) हैं। अस्पताल में दम तोड़ने वालों में पुडुकोत्तई के कालिप नगर के सिराजुद्दीन की पत्नी गुरजिस फातिमा (32) और उनका बेटा अजिज अहमद (तीन) हैं।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पिल्लई टनेरिन पंडाल के मोहम्मद कासिम, उनकी पत्नी अमीशा (52) और सिराजुद्दीन के पुत्र अक़्तुल अजीज (आठ) और अब्दुल अहमद (छह) का इलाज चल रहा। दुर्घटना में घायल मोहम्मद कासिम के बेटे सिराजुद्दीन को चेन्नई हवाई अड्डे से कनाडा जाना था। मोहम्मद फारूक और मोहम्मद कासिम का परिवार उन्हें छोड़ने के लिए कार से चेन्नई गया था। वह लोग सिराजुद्दीन को हवाई अड्डे पर छोड़कर कारसे घर लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह बस तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही थी। कदालूर जिले के तिट्टुकुड़ी के उपतूरू इलाके में अचानक बस का टायर फट गया। इससे चालक का बस से नियंत्रण खो गया। अनियंत्रित बस बैरियर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में चली गई और चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही दो कारों से टकरा गई। दोनों कारें बस के नीचे फंसकर चकनाचूर हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मैं भाजपा कार्यकर्ता, नितिन नवीन मेरे बॉस : मोदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...

पुस्तकालय सामाजिक परिवर्तन के सशक्त माध्यम : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने...

‘फर्जी’ जीएसटी आईटीसी मामले में ईडी का कई राज्यों में छापा

नई दिल्‍ली/कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने...
en_USEnglish