डॉ प्रवीण तोगड़िया ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत

0
42

बिजनौर, 06 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने बिजनौर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देश में एक वर्ग की बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।

तोगड़िया ने नुमाइश मैदान स्थित एक निजी आवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बजरंग दल, महिला परिषद और ओजस्वी जैसे चारों संगठनों ने राम मंदिर निर्माण के बाद हिंदुओं के लिए व्यापक कार्य शुरू किए हैं। उनका प्राथमिक लक्ष्य ‘हिंदू ही आगे, हिंदू सुरक्षित, हिंदू समृद्ध, सम्मानित हिंदू’ है। तोगड़िया ने जोर देकर कहा कि जब तक भारत में हिंदुओं का बहुमत है, तब तक वे सुरक्षित हैं। उन्होंने बिजनौर, सहारनपुर और रामपुर जैसे क्षेत्रों में हिंदू जनसंख्या में तेजी से गिरावट पर चिंता जताई। प्रस्तावित कानून के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि कानून बनने के एक वर्ष बाद किसी परिवार में तीसरा या चौथा बच्चा जन्म लेता है, तो उन्हें सरकारी राशन, स्कूल में प्रवेश, सरकारी अस्पताल में इलाज, बैंकों से ऋण और किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही उन्हें वोट डालने का अधिकार भी नहीं दिया जाना चाहिए। संगीत सोम को अपना घनिष्ठ मित्र बताते हुए उन्हाेंने कहा कि जान से मारने की धमकी देने से साेम नहीं डरने वाले है हम हर कदम पर उनके साथ है | इस अवसर पर उनके साथ विनय चौधरी, अनुज शर्मा, विकास शर्मा, राहुल वर्मा, गोपाल धीमान आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here