जम्मू के सीमावर्ती इलाके में मिला नैनो ड्रोन, जांच शुरू

0
25

जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में एक नैनो ड्रोन बरामद किया है। यह डिवाइस गुरुवार रात को आरएस पुरा सेक्टर के चकरोई इलाके में पड़ा मिला, जब एक स्थानीय निवासी ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध यूएवी को जांच के लिए अपने पास रख लिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा अलर्ट जारी हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन कहां से आया, उसका मकसद क्या था और बॉर्डर पार इसके क्या लिंक हो सकते हैं, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने के लिए फोरेंसिक और टेक्निकल एनालिसिस किया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल निगरानी या दूसरी दुश्मनी वाली एक्टिविटी के लिए किया जा रहा था या नहीं। नैनो ड्रोन बहुत छोटे और हल्के होते हैं, जिनका वज़न अक्सर 100 ग्राम से कम होता है, जिससे उन्हें आम रडार सिस्टम से पहचानना मुश्किल हो जाता है। अपने छोटे साइज़ और कम आवाज़ की वजह से ऐसे ड्रोन को सेंसिटिव बॉर्डर इलाकों में खुफिया निगरानी, ​​टोही और संभावित पेलोड डिलीवरी के लिए सही माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here