गुजरात में हर साल बनेगी 10 लाख से ज्यादा मारुति कारें

0
8

35 हजार करोड़ का निवेश

गांधीनगर, 17 जनवरी (हि.स.)। गुजरात में हर साल बनेगी 10 लाख से ज्यादा मारुति कारें बनेंगी। इसके लिए 35 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा।

राज्य में औद्योगिक विकास में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। मारुति सुजुकी गांधीनगर के खोरज में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश से विश्वस्तरीय ऑटोमोबाइल प्लांट स्थापित करेगी, जहां हर साल 10 लाख से अधिक कारों का निर्माण होगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि गुजरात को देश का सबसे मजबूत ऑटोमोबाइल हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में इस परियोजना के लिए निवेश पत्र सौंपने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई। इस प्लांट के शुरू होने के बाद हर साल करीब 10 लाख कारों का उत्पादन किया जाएगा, जिससे गुजरात का ऑटोमोबाइल सेक्टर नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। इस परियोजना से लगभग 12,000 लोगों को सीधी रोजगार मिलेगा। हांसलपुर प्लांट के बाद कंपनी गांधीनगर के खोरज में दूसरा प्लांट स्थापित करने की तैयारी कर रही है, जो लगभग 66 किलोमीटर की दूरी पर होगा।

1750 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय प्लांट

मारुति सुजुकी गांधीनगर के खोरज में 1750 एकड़ जमीन पर एक विश्वस्तरीय वाहन निर्माण प्लांट विकसित करेगी, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख कारों की होगी। इस परियोजना से सीधे तौर पर 12 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि सहायक इकाइयों और एमएसएमई सेक्टर के विकास से करीब 7.5 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

राज्य सरकार और कंपनी के बीच निवेश समझौता

गांधीनगर में आयोजित निवेश पत्र हस्तांतरण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिताशी ताकेउची की मौजूदगी में राज्य सरकार और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच निवेश समझौते का आदान-प्रदान हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और कंपनी के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

गुजरात-जापान के मजबूत औद्योगिक संबंध-भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि यह सिर्फ एक नया ऑटोमोबाइल प्लांट नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े और प्रतिस्पर्धी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भारत, गुजरात और जापान के मजबूत औद्योगिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को पूरा सहयोग देती रहेगी।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई क्रांति : हर्ष संघवी

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि मारुति सुजुकी ने गुजरात में 35,000 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया है। इस निवेश से राज्य में विशेष रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और “मेक इन गुजरात” के विजन को इस परियोजना से मजबूती मिलेगी। इस प्रोजेक्ट से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे और ऑटोमोबाइल सेक्टर में गुजरात की पकड़ और मजबूत होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि गुजरात अब देश का “पसंदीदा निवेश स्थल” बनता जा रहा है।

#Gujarat-manufacture-million-cars

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here