कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना, दो घण्टे चला चेकिंग अभियान

0
12

फर्रुखाबाद,18 जनवरी (हि.स.)। कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को बम होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस के तमाम अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ और बम निराेधक दस्ता ने ट्रेन की संघन तलाशी ली। लेकिन काेई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन काे रवाना किया गया।सूचना देने वाले काे पकड़ लिया गया है।

स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि स्टेशन कार्यालय में सूचना मिली कि भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा है। धमाके में कई लोग मारे जा सकते हैं। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, कोतवाली थाना अध्यक्ष दर्शन सिंह सोलंकी, आरपीएफ थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा, जीआरपी थाना अध्यक्ष रिपू दमन सिंह डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोके जाने के बाद सभी डिब्बों की गहन जांच शुरू की गई। जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने राहत की सांस ली और यात्रियों को स्थिति से अवगत कराया। दो घंटे के अधिक समय के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।

एएसपी ने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर नगला विनायक निवासी एक यात्री श्यामू उर्फ सुमोद कुमार श्रीवास्तव के रुप में की है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।-

#कालिंद्री एक्सप्रेस #बम#फर्रुखाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here